शामली जिले में भैंस खरीदने के नाम पर की गई साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर कांकेर जिले में दबिश दी है। इस ठगी में पीड़ित से ₹10,000 की रकम हड़पी गई थी।
साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर और एसआई नवीन कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि धोखाधड़ी की रकम छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के निवासी कमोश्वर पटेल और एक अन्य व्यक्ति के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी।

इसके बाद पुलिस टीम ने छत्तीसगढ़ पहुंचकर दोनों खाताधारकों की जानकारी जुटाई। गिरोह से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर पुलिस को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
एसआई नवीन कुमार का कहना है कि यह मामला केवल एक व्यक्ति की ठगी का नहीं, बल्कि एक संगठित साइबर गिरोह की ओर इशारा करता है, जो भैंस जैसे सामान्य लेनदेन के जरिए भोले-भाले ग्रामीणों को निशाना बना रहा है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा।
