रायपुर, 16 अप्रैल 2025 — मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बस्तर कलेक्ट्रेट के ‘प्रेरणा’ सभाकक्ष में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर पिछड़ेपन का प्रतीक नहीं, नए भारत की संभावनाओं का प्रवेश द्वार बन रहा है। उन्होंने नक्सलवाद के समूल उन्मूलन, बिजली और आधार सेवाओं की पहुंच, और युवाओं को कौशल व रोजगार देने पर विशेष बल दिया।

बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम, संभागीय आयुक्त डोमन सिंह सहित सभी जिलों के अधिकारी मौजूद रहे। आयुष्मान योजना में 87.24% और विद्युतीकरण में 95.89% की प्रगति दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, और सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण हों। मोबाइल नेटवर्क समस्या, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, और सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए।
