सुकमा में भालू पर अत्याचार का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद हरकत में आया प्रशासन

रायपुर, 16 अप्रैल 2025छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के वन विभागों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सितंबर-अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है, जिसमें अत्याचार के चलते भालू की मौत हो गई थी।

वीडियो सामने आने के बाद जनता में भारी आक्रोश फैला और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) भी दायर की गई। जांच की कमान मुख्य वन संरक्षक (CCF), जगदलपुर के नेतृत्व में की गई, जबकि सुकमा के वन मंडल अधिकारी (DFO) रामकृष्णा ने विशेष टीम गठित की।

वन अधिकारियों को गांवों और जंगलों में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही आवासीय स्कूलों और पोर्टा कैबिनों में छात्रों, शिक्षकों और संदिग्ध ग्रामीणों की सूची तैयार की गई। सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, सुकमा को भी जांच में सहयोग देने को कहा गया।

यह मामला वन्यजीव संरक्षण और कानून व्यवस्था के लिहाज़ से बेहद अहम है, जिससे यह संदेश जाता है कि वन्यजीवों पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *