रायपुर में चोरी की बड़ी साजिश नाकाम: 56 किलो चांदी जब्त, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खमतराई थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। खमतराई पुलिस ने करीब 56 किलो 300 ग्राम चांदी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 52 से 60 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।

पुलिस को उस समय शक हुआ जब एक युवक दुपहिया वाहन में बोरे में कुछ ले जा रहा था। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोके जाने पर जब बोरा चेक किया गया, तो अधिकारियों के होश उड़ गए — बोरे में भारी मात्रा में चांदी भरी हुई थी।

चांदी का वजन करने पर यह 56 किलो 300 ग्राम पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि यह चांदी महाराष्ट्र से लाई गई है। लेकिन इस चांदी की खरीदी से संबंधित वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह चांदी किस व्यापारी की है, और क्या इसे वैध रूप से खरीदा गया है या चोरी की गई है। फिलहाल पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खमतराई थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि यह मामला व्यापक चोरी और अवैध लेनदेन से जुड़ा हो सकता है, जिसे गहराई से खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *