समाधान शिविरों से जनसुनवाई को नई दिशा, दुर्ग निगम की तैयारी जोरों पर

दुर्ग, 15 अप्रैल। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रभावी जनसंवाद की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर दुर्ग नगर निगम के डाटा सेंटर सभा कक्ष में आयुक्त सुमित अग्रवाल ने अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली।

आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण के तहत 8 अप्रैल को शहर के 6 स्थानों में शिविर लगाए गए, जहां आमजन से समस्याएं, शिकायतें और सुझाव लिए गए।

अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जो 12 मई से प्रारंभ होकर 31 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान फिर से 6 स्थानों पर समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और शेष आवेदनों का समाधान एक माह के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

  • लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कोई आवेदन लंबित न रहे।
  • बाजार विभाग पूरी तैयारी से शिविरों में भाग लें।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के 130 आवेदनों का शीघ्र भौतिक सत्यापन कराया जाए।
  • शिविर में प्राप्त आवेदनों के आवेदकों के घर जाकर संपर्क कर उन्हें पूरी जानकारी दें।
  • आवेदनों को पत्र क्रमांक के साथ शासन को भेजा जाए और स्वीकृति मिलते ही तत्काल निराकरण किया जाए।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी, दिनेश नेताम, वीपी मिश्रा, सहायक अभियंता गिरीश दिवान, संजय ठाकुर, हरिशंकर साहू, सुरेश केवलानी, सचिव रेवाराम मनु समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अंत में आयुक्त ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य कर “सुशासन तिहार” को एक सफल एवं ऐतिहासिक जनसरोकार कार्यक्रम बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी तैयारियों को समय-सीमा में पूरा करने पर विशेष जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *