दुर्ग, 14 अप्रैल 2025। थाना वैशाली नगर पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने और खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक स्प्लेंडर बाइक और नकद ₹11,100 समेत कुल ₹1,08,100 का माल जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उनि. अमित अंदानी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर गुड चाय वर्मा डेयरी, वैशाली नगर के पास छापा मारा।

आरोपी भागने की कोशिश में पकड़ा गया
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान फकरूउद्दीन उर्फ फक्कु (उम्र 39 वर्ष) के रूप में हुई। उसके मोबाइल फोन में ऑनलाइन सट्टा से संबंधित स्पष्ट सबूत पाए गए।
दो साल से चला रहा था सट्टा नेटवर्क
पूछताछ में फक्कु ने कबूल किया कि वह पिछले दो वर्षों से राहुल चौधरी नामक व्यक्ति के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। वह मोबाइल एप्स जैसे फोन-पे, HDFC, ICICI, और IndusInd बैंक ऐप के माध्यम से बड़े लेन-देन करता था। इसके बाद राहुल चौधरी (उम्र 34 वर्ष) को रायपुर से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर
थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 77/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना की जा रही है।
