ताले टूटे, जेवर लूटे – बुजुर्ग महिला के घर में रात के अंधेरे में घुसे चोर, 48 घंटे में हुआ खुलासा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़): नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मारो के झितगा गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। चोरी के इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांचल साहू को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी गया सारा जेवर और सामान बरामद कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 11 अप्रैल 2025 को श्रीमती दुलोरीन बाई साहू (उम्र 51 वर्ष) ने पुलिस चौकी मारो में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 08 अप्रैल की रात 8:30 बजे वह अपने बेटे के घर सोने चली गई थीं। अगली सुबह 09 अप्रैल को 5:30 बजे जब वह वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे की पेटी के ताले को भी तोड़ दिया गया है।

पेटी में रखे पुराने इस्तेमाली आभूषण और नगदी गायब थे, जिसमें शामिल हैं:

  • चांदी के 02 बचकानी तच्छा
  • चांदी की 03 अंगूठियां
  • चांदी की 02 पायल
  • चांदी की 02 हेयर क्लिप
  • सोने के 02 झुमके (एक बड़ा, एक छोटा), कीमत लगभग ₹30,000
  • नकद ₹11,000

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंहएसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सहा. उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

जांच के दौरान पुटपुरा निवासी हिमांचल साहू (उम्र 29) से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को कबूल किया और चोरी गया सारा माल अपने घर के आत्तमारी से निकालकर पुलिस के सामने पेश किया।

क्या-क्या बरामद हुआ?

  • सभी चांदी और सोने के गहने
  • घटना में प्रयुक्त वाहन – MH 40 AU 6757
  • चोरी में इस्तेमाल की गई रॉड

हालांकि आरोपी ने बताया कि नकदी ₹11,000 में से कुछ रकम शराब और भोजन में खर्च हो गई है। पुलिस ने आरोपी को 11 अप्रैल 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश कर दिया।

टीम को सराहना

इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक दीपक साहू, राकेश वर्मा, अजय गोयल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *