रामनवमी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल अध्यक्षों ने की भेंट, छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ का ट्रेलर भी किया लॉन्च

रायपुर, 6 अप्रैल 2025। रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निवास कार्यालय में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। एक ओर जहां नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने सौजन्य भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म “सुहाग – वचन में बंधे मया के कहानी” का ट्रेलर लॉन्च किया।

निगम-मंडल अध्यक्षों से सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री श्री साय ने नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार जनकल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा—

“निगम-मंडल शासन की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी अध्यक्ष अपने दायित्वों का निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण से निर्वहन करें।”

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में शामिल थे—
🔹 सुश्री मोना सेन – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
🔹 श्रीमती शालिनी राजपूत – अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड
🔹 श्रीमती चंद्रकांति वर्मा – उपाध्यक्ष
🔹 श्री जितेन्द्र कुमार साहू – अध्यक्ष, राज्य तेलघानी विकास बोर्ड

छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुहाग” का ट्रेलर लॉन्च

मुख्यमंत्री श्री साय ने फिल्म के ट्रेलर का लोकार्पण करते हुए कहा—

“यह फिल्म छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और पारिवारिक मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाती है। यह हमारे सामाजिक परिवेश से भावनात्मक जुड़ाव पैदा करती है।”

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अब एक पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है और राज्य सरकार इस क्षेत्र को और प्रोत्साहन देने के लिए कृतसंकल्पित है।

फिल्म की टीम में शामिल थे—
🎬 श्री अनुज शर्मा – अभिनेता, विधायक एवं पद्मश्री सम्मानित
🎬 श्रीमती अनिकृति चौहान – अभिनेत्री
🎬 श्री चंद्रशेखर तिवारी, वत्सला सौरभ शर्मा – निर्माता
🎬 श्री लोकनाथ दीवान – सह-निर्माता
🎬 राहुल थवाईत – लेखक व निर्देशक
🎬 श्री सिद्धांत – सह-कलाकार

फिल्म 18 अप्रैल 2025 से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मुख्यमंत्री श्री साय को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित भी किया गया।