दुर्ग, छत्तीसगढ़। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने ध्वज फहराया और कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके पश्चात संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें भाजपा नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, उपलब्धियों एवं भविष्य की रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा,
“भारतीय जनता पार्टी आज राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। कश्मीर मुद्दे से लेकर धारा 370 तक, सभी संघर्षों में भाजपा ने अग्रणी भूमिका निभाई है। हमारे कार्यकर्ता देश के लिए समर्पित होकर काम करते हैं।”
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा,
“राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, समाज को सही दिशा देना भी है। भाजपा की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की निष्ठा ही पार्टी को सर्वोच्च बना रही है। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने एक नया युग प्रारंभ किया है।”
दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने पार्टी के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा,
“6 अप्रैल 1980 को कोटला मैदान से शुरू हुई यह यात्रा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने तक पहुँच चुकी है। पार्टी का हर कार्यकर्ता एक लक्ष्य के लिए कार्य कर रहा है — भारत को सशक्त और समर्थ राष्ट्र बनाना।”
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रिसाली स्थित सुश्री सरोज पांडेय के निवास, विधायक ललित चंद्राकर के निवास, महापौर अलका बाघमार एवं अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी:
जितेंद्र वर्मा, अलका बाघमार, दिलीप साहू, आशीष निमजे, मनोज मिश्रा, दिनेश देवांगन, मनोज सोनी, नीलेश अग्रवाल, राजा महोबिया, रजनीश श्रीवास्तव, नारायण दत्त तिवारी, जितेंद्र सिंह राजपूत, शिव चंद्राकर, संतोष सोनी, शिवेंद्र सिंह परिहार, बंटी चौहान, कमलेश फेकर, रितेश शर्मा, मोनिका ताम्रकार, सुषमा मसीह, क्षमा तिवारी, पूनम चंद्राकर, विनोद चंद्राकर, अमित पटेल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
