मिड डे मील में निकली मरी छिपकली, 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ी – बलरामपुर के तुर्रीपानी स्कूल में हड़कंप!

बलरामपुर/कुसमी। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के तुर्रीपानी प्रायमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) में मरी हुई छिपकली निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस भोजन को करीब 70 बच्चों ने खा लिया था, जिसके बाद कई बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। तत्काल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया।

🍛 खाना खाते वक्त बच्ची की थाली में दिखी छिपकली

ग्राम पंचायत गजाधरपुर के तुर्रीपानी स्कूल में गुरुवार को बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार किया गया था। बच्चों को भोजन परोसने के बाद एक बच्ची की थाली में मरी हुई छिपकली दिखाई दी, लेकिन तब तक लगभग सभी बच्चे भोजन कर चुके थे।

🤢 तबीयत बिगड़ते ही मचा हड़कंप

खाना खाते ही कई बच्चों को उल्टी और पेट दर्द शुरू हो गया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत बीईओ रामपत यादव को जानकारी दी, जिसके बाद सभी प्रभावित बच्चों को सीएचसी कुसमी लाया गया। अस्पताल में बच्चों को नमक का पानी पिलाकर उल्टी कराई गई, और दवाइयां दी गईं।

🏥 बच्चों की हालत अब सामान्य

10 बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी, जिनमें से एक बच्चे की हालत थोड़ी गंभीर बताई गई थी। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और निगरानी में रखे गए हैं

❓ खाना कैसे बना जहरीला?

स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए तीन सहायिकाएं हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि खाना पकाते वक्त छिपकली गिर गई होगी। उस समय स्कूल में 101 बच्चे उपस्थित थे।

बीईओ रामपत यादव और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, और भविष्य में सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *