दुर्ग, 3 अप्रैल। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के गायत्री वार्ड क्रमांक 25 स्थित एकमात्र उद्यान के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने महापौर श्रीमती अलका बाघमार से अपील की। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए महापौर आज एमआईसी सदस्य प्रभारी काशीराम कोसरे, चंद्रशेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, हरीश और ठेकेदार भोला महोबिया के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुँचीं।
स्थानीय नागरिकों ने किया डोमसेट निर्माण कार्य का विरोध
निरीक्षण के दौरान रहवासियों ने उद्यान में डोमसेट निर्माण कार्य का विरोध किया और उद्यान को जीर्णोद्धार करने की मांग उठाई। नागरिकों ने बताया कि यह क्षेत्र का एकमात्र उद्यान है, जिसे संरक्षित और विकसित किया जाना चाहिए।

महापौर ने डोमसेट स्थल परिवर्तन के दिए निर्देश
महापौर अलका बाघमार ने नागरिकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए निर्माणाधीन डोमसेट के स्थान परिवर्तन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर उचित स्थान पर डोमसेट लगाने को कहा और उद्यान का बेहतर जीर्णोद्धार कर जनता को समर्पित करने की बात कही।
अतिक्रमण हटाने के आदेश
महापौर ने उपअभियंता श्रीमती अर्पणा मिश्रा को निर्देशित किया कि उद्यान जीर्णोद्धार कार्य के लिए अगले एमआईसी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। इसके अलावा, उद्यान के आस-पास अवैध अतिक्रमण, ठेले, खोमचे और अन्य कब्जों को हटाने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
इस फैसले से स्थानीय नागरिकों में उत्साह है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही गायत्री वार्ड उद्यान एक नए स्वरूप में विकसित होकर क्षेत्रवासियों के लिए खुला रहेगा।
