भिलाई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा / एस.डी.आर.एफ. दुर्ग द्वारा भिलाई-3 सीएसईबी (सब स्टेशन) ट्रांसफॉर्मर यार्ड में अग्निशमन प्रशिक्षण डेमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने सीएसईबी के इंजीनियर अखिलेश गजपाल की उपस्थिति में कर्मचारियों को आग बुझाने की तकनीक और आपातकालीन परिस्थितियों में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों की जानकारी दी।
फायर डेमो में कर्मचारियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
सीएसईबी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य कर्मियों ने डेमो में बढ़-चढ़कर भाग लिया। एसडीआरएफ और अग्निशमन जवानों द्वारा आग बुझाने के व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यह जानकारी दी गई कि आग लगने की स्थिति में किस प्रकार के अग्निशमन यंत्रों और फायर सिस्टम का उपयोग किया जाना चाहिए।
ट्रांसफार्मर यार्ड में आग लगने की घटनाओं से सीख
बीते दिनों में सीएसईबी दुर्ग, रायपुर और रायगढ़ सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर यार्ड में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे आग पर काबू पाने में कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस अग्निशमन डेमो के माध्यम से कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में वे तेजी से और प्रभावी रूप से कार्य कर सकें।
सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भिलाई-3 में फैले बड़े ट्रांसफॉर्मर यार्ड में अगर किसी कारणवश आग लगती है तो उसे कैसे नियंत्रित किया जाए, यह डेमो इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस जागरूकता कार्यक्रम से कर्मचारियों को फायर सेफ्टी सिस्टम, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और आपातकालीन प्रतिक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
