पेशी में लगातार अनुपस्थिति के मद्देनजर न्यायालय द्वारा एक पूर्व एल्डरमेन को जेल भेजे जाने का आदेश दिया गया है। पूर्व एल्डरमेन के खिलाफ अलग अलग अदालतों में चेक बाउंस के तीन प्रकरण विचाराधीन है। जिसमें वह लगातार अदालत के समाने उपस्थित नहीं हो रहा था।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन बसंत खिलाड़ी से संबंधित है। बसंत खिलाड़ी के खिलाफ न्यायालयों में पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत विभिन्न प्रकरण विचाराधीन है। इन प्रकरणों में से न्यायायिक दंडाधिकारी स्वर्णलता राजमणी, दिप्ती बरवा तथा विवेक किरकेट्टा की अदालत में विचाराधीन प्रकरणों में लगातार अनुपस्थिति के अदालतों ने गंभीरता से लिया था और संबंधित को अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए बेमियादी वारंट जारी किया गया था। न्यायालय के इस आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बसंत खिलाड़ी को गिरफ्तार कर अदालतों के समक्ष पेश किया था। जिस पर आरोपी की ओर से दाखिल जमानत आवेदन को न्यायायिक मजिस्टे्रट ने खारिज करते हुए जेल भेजे जाने का आदेश दिया है।