जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जुठाना इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने आज सुबह जुठाना के जखोले गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की।

हिरानगर सेक्टर से भागे आतंकी?
सूत्रों के मुताबिक, ये वही आतंकी समूह हो सकता है, जो रविवार को हिरानगर सेक्टर में हुई मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब हो गया था।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सर्च ऑपरेशन जारी
- पुलिस, सेना, NSG, BSF, CRPF समेत अन्य सुरक्षा बल ऑपरेशन में जुटे हैं।
- हेलीकॉप्टर, UAV, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।
- खासतौर पर बिलावर जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है।
हिरानगर में बरामद हथियार और विस्फोटक
सोमवार को सुरक्षाबलों को हिरानगर सेक्टर में एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिला, जिसमें –
- M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन
- दो ग्रेनेड
- बुलेटप्रूफ जैकेट
- आईईडी बनाने की सामग्री
- स्लीपिंग बैग और ट्रैकसूट शामिल हैं।
डीजीपी नलिन प्रभात खुद ऑपरेशन की कमान संभाले हुए
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात और आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन तूती बीते चार दिनों से कठुआ में डेरा डाले हुए हैं और मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे हैं।
आतंकियों के घुसपैठ की आशंका
आशंका है कि ये आतंकी शनिवार को पाकिस्तान सीमा से किसी गुप्त सुरंग या दर्रे के रास्ते से घुसे हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में सख्त निगरानी रख रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों को रोका जा सके।
