मंगलुरु: कर्नाटक में ‘हलाल बजट’ को लेकर छिड़े विवाद पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) के अध्यक्ष हरीश कुमार ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा देने वाली पार्टी अल्पसंख्यकों के लिए 1% बजटीय आवंटन का विरोध कर रही है। उन्होंने इसे बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता करार दिया।
बीजेपी पर भेदभाव का आरोप
👉 हरीश कुमार ने सवाल उठाया कि “बीजेपी मुस्लिम समुदाय के प्रति इतनी नफरत क्यों रखती है?”
👉 उन्होंने कहा कि मुस्लिम भी इस देश के नागरिक हैं और उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए।
👉 कांग्रेस सरकार सभी समुदायों को बराबर का हक देती है, लेकिन बीजेपी समाज को बांटने में लगी है।

उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर हिंसा पर बीजेपी की चुप्पी उसके ‘सबका विश्वास’ नारे की पोल खोलती है।
केंद्र सरकार पर अन्याय का आरोप
👉 कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने से जीएसटी संग्रह में योगदान बढ़ा है।
👉 इसके बावजूद केंद्र सरकार करों के बंटवारे में अन्याय कर रही है और राज्य को उसके हक से वंचित कर रही है।
वक्फ संशोधन बिल पर कड़ा विरोध
हरीश कुमार ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 (UMEED Bill)’ को असंवैधानिक करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की।
उन्होंने SDPI को राज्य सरकार की बजाय केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की सलाह दी।
‘हनी ट्रैप’ मुद्दे पर बीजेपी का हंगामा बेवजह – कांग्रेस
👉 केपीसीसी के महासचिव पद्मराज आर. पूजारी ने कहा कि बीजेपी विधायक हनी ट्रैप मामले को लेकर विधानसभा में बेवजह हंगामा कर रहे हैं।
👉 उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कार्रवाई का आश्वासन दे चुकी है, फिर भी बीजेपी जनता के मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय इस मामले में उलझी हुई है।
👉 उन्होंने बीजेपी विधायकों के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया।
