छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है।
जारी सूची के अनुसार, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी:

- बालोद – चंद्रेश हिरवानी
- दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर
- नारायणपुर – बिसेल नाग
- कोंडागांव – बुधराम नेताम
- कोरबा (शहर) – नाथूलाल यादव
- कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान
- बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे
- सारंगढ़-बिलागढ़ – ताराचंद देवांगन
- सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
- बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह
- बेमेतरा – आशीष छाबड़ा
यह फेरबदल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के हालिया दौरे के बाद किया गया है। संगठन को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके।
