दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर को व्यवस्थित करने बेजा कब्जों के खिलाफ युद्ध स्तर पर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्चर ने निगम आयुक्तों को दिशा निर्देश जारी कर बेजा कब्जों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने विशेषकर दुर्ग शहर के व्यस्तम एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र इंदिरा मार्केट मार्ग पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि इंदिरा मार्केट में मछली का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को व्यवस्थापन करते हुए नव निर्मित हाईजेनिक फीश मार्केट में दुकान आबंटित किया गया है, इसके उपरांत भी दुकान शिफ्ट नही करने वालेे लोगों को दुकान शिफ्ट करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया जाए। इसके बाद भी दुकान शिफ्ट नही करने पर इनके विरूद्व भी धारा 133 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा है इसका पालन तत्काल किया जाए। वहीं इंदिरा मार्केट मार्ग पर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर से मुहिम चलाया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को किसी प्रकार की रियायत नही दिया जाएगा। किसी के द्वारा नियम का उल्लघंन किया जाता है, तो धारा 133 के तहत नोटिस तामिल कर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।