भिलाई: सेक्टर 10B मार्केट स्थित एक कार गैरेज के सामने खड़ी 6 कारों में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को सतर्क किया गया। आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर रवाना की गईं और तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास के अन्य वाहनों और दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, गैरेज मालिक श्री एजाज अहमद को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दमकल विभाग की टीम ने कुशलता से काम करते हुए आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया।
दमकल विभाग की टीम ने दिखाई बहादुरी
अग्निशमन कर्मियों की बहादुरी और सूझबूझ से इस भीषण आग पर नियंत्रण पाया गया। इस ऑपरेशन में दल प्रभारी शरद मेश्रम और विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरमैन धर्मेंद्र बंजारे, नागेश मार्कंडेय, मनोज सोनवानी, डीवहार, शारदा, युवराज, रूपेंद्र समेत अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला अग्निशमन अधिकारी का बयान
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दमकल टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग को फैलने से रोका और एक बड़ा हादसा होने से बचाया।
