पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये की डकैती की घटना सामने आई है। यह वारदात अशोक नगर रोड नंबर 14 स्थित रतन कॉम्प्लेक्स में हुई, जहां जमीन के सौदे के लिए पहुंचे दो व्यापारियों को बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया।
कैसे हुई वारदात?
पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार, जो रूपसपुर के रहने वाले हैं, जमीन की बयाना राशि देने के लिए एक निजी कार्यालय में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस सौदे में डेढ़ करोड़ रुपये की डील तय हुई थी और वे एक करोड़ रुपये लेकर पहुंचे थे।

जैसे ही उन्होंने रुपये गिनना खत्म किया, अचानक पांच-छह बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे और पिस्टल की नोक पर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट के बाद वहां पहले से मौजूद दो संदिग्ध लोग भी भाग निकले।
दलालों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस मामले में बिचौलियों और जमीन विक्रेता की भूमिका को संदिग्ध मान रही है क्योंकि रुपये लाने की जानकारी सिर्फ पीड़ितों के परिवार और कंपनी के अधिकारियों को थी। इसीलिए पुलिस कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों का लास्ट लोकेशन नवादा की ओर मिला है, जिससे संदेह है कि इसमें किसी अंतर-जिला गिरोह का हाथ हो सकता है।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
जांच के लिए पुलिस ने पीड़ितों को एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) ले जाकर फुटेज खंगाले। आखिरी बार अपराधी जगनपुरा मोड़ के एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आए। उनकी बाइक के नंबर की जांच की जा रही है, हालांकि आशंका है कि नंबर प्लेट फर्जी हो सकती है।
इसके अलावा, बिचौलियों और जमीन विक्रेता के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से समय का मिलान कर डंप डाटा निकाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस की कार्रवाई
कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना साढ़े 12 बजे की है। कारोबारी राजू कुमार जब रुपये देने पहुंचे, तभी जमीन विक्रेता ने हथियार के बल पर बैग छीन लिया और फरार हो गया। इस मामले में एक दलाल, प्रकाश, को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पटना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
