नव दृष्टि फाउंडेशन की पहल, नव विवाहित दंपत्ति ने की नेत्रदान की घोषणा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शादी समारोह के मंच से नव विवाहित जोड़े ने नेत्रदान की घोषण ाकर उपस्थितजनों को अभिभूत कर दिया। यह संकल्प नव विवाहितों ने समाजसेवी संगठन नव दृष्टि फाउंडेशन की पहल पर लिया है। नव दंपत्ति अंजलि व गुलाब ने नेत्रदान की घोषणा कर पुरे समारोह को यादगार बनाया दिया।

आपको बता दें नववधु अंजलि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर की भतीजी व राम कुमार चंद्राकर की पुत्री हैं। समारोह स्थल पर दूल्हा दुल्हन के मंच पर आते ही परिवार ने सर्व प्रथम नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को मंच पर बुलाया और अंजलि व गुलाब ने नेत्रदान के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। यह घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, हरमन दुलाई, राजीव अग्रवाल, रितेश जैन व मनीष जोशी को सौंपा गया। शिव चंद्राकर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने वर वधु को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया था। कुलवंत भाटिया ने कहा मांगलिक कार्यों पर नेत्रदान जैसे निर्णय लेना समाज के बदलते नजरिये का परिणाम है। राज आढ़तिया ने नेत्रदान के लिए परिवार को सहमत करने नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक को धन्यवाद दिया तथा चंद्राकर परिवार के निर्णय को समाज के लिए सकारात्मक बताया।
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, चेतन जैन, प्रभु दयाल उजाला, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, प्रमोद बाघ, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, किरण भंडारी, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने चंद्रकार परिवार द्वारा नेत्रदान के लिए गए निर्णय की सराहना की है।

You cannot copy content of this page