पटना, 17 मार्च: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव होली के रंग में इस बार कुछ ज्यादा ही रंगे नजर आए। उनके सरकारी आवास पर होली के जश्न के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी दीपक कुमार को वर्दी में डांस करना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल होते ही बिहार पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की।
वर्दी में डांस करने पर सिपाही को मिली सजा
पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “MLA तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनकी जगह किसी अन्य सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की जाएगी।”

तेज प्रताप ने कहा- ‘ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे’
शनिवार को आयोजित होली समारोह के दौरान तेज प्रताप यादव ने सुरक्षाकर्मी दीपक कुमार को ‘ठुमका’ लगाने का आदेश दिया और कहा कि “अगर नहीं लगाए तो सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है।”
तेज प्रताप यादव का अनोखा अंदाज
इस वायरल वीडियो में हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव एक मंच पर सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में माइक था, और वह सुरक्षाकर्मी को गाने की धुन पर नाचने के लिए कह रहे थे। हालांकि, कांस्टेबल दीपक कुमार ने ठुमका लगाने के बजाय हवा में हाथ लहराकर हल्की सी उछल-कूद की, जिससे वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
‘कपड़ा फाड़ होली’ और ‘पलटू चाचा’ पर तंज
अपने पिता लालू प्रसाद यादव की प्रसिद्ध ‘कपड़ा फाड़ होली’ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तेज प्रताप ने समर्थकों के कपड़े फाड़े और जमकर होली खेली। इसके बाद वे बिना हेलमेट एक स्कूटर पर सड़क पर निकल पड़े और “हैप्पी होली पलटू चाचा” चिल्लाते हुए नारे लगाए। यह तंज सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर था, जिन्होंने RJD के साथ दो बार गठबंधन किया और फिर छोड़ दिया।
तेज प्रताप के स्कूटर पर चला चालान
इस होली जश्न के बीच पटना ट्रैफिक पुलिस ने उस स्कूटर के मालिक पर ₹4,000 का चालान ठोक दिया, जिस पर तेज प्रताप सवारी कर रहे थे। चालान बिना हेलमेट, PUC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) और बीमा न होने के कारण काटा गया।
पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा, “वाहन के स्वामी पर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है।”
इस पूरे घटनाक्रम से तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर RJD और प्रशासन का क्या रुख रहता है।
