पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैक, 180 यात्रियों को अगवा करने का दावा

इस्लामाबाद, 11 मार्च 2025। दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर 180 यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकांश बंधक पाकिस्तानी सैनिक बताए जा रहे हैं

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा – सिर्फ 35 लोग बंधक

हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मात्र 35 यात्री बंधक बनाए गए हैं, जबकि ट्रेन में सवार 350 अन्य यात्री सुरक्षित हैंबचाव अभियान के तहत एक राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर भेजी गई है, पुलिस अधिकारी राणा दिलावर ने बताया।

कैसे हुआ हमला?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 450 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही ‘जाफर एक्सप्रेस’ जब क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तब आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को एक सुरंग में रुकना पड़ा। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन पर चढ़कर पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

BLA ने दी 48 घंटे की चेतावनी

BLA ने एक 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी करते हुए बलूच राजनीतिक कैदियों और ‘गायब किए गए’ लोगों की रिहाई की मांग की है। समूह ने एक ईमेल और टेलीग्राम पर बयान जारी कर कहा कि महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बलूच नागरिकों को सुरक्षित छोड़ दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

बचाव अभियान शुरू, सेना तैनात

बलूचिस्तान सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर दी है, और सुरक्षा बलों ने बोलान जिले के मुश्काफ इलाके में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया हैविशेष सुरक्षा बलों और हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है

सरकार का बयान – “कोई रियायत नहीं मिलेगी”

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि “निर्दोष यात्रियों पर गोली चलाने वाले दरिंदों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।”

बलूचिस्तान में अलगाववाद की लंबी लड़ाई

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है, जहां लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन चल रहा है। BLA इस क्षेत्र की खनिज संपदा पर अधिक अधिकार की मांग कर रही है और उसने पाकिस्तानी सेना, सरकारी ढांचे और चीनी निवेशों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *