दुर्ग, 11 मार्च 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 14 स्थानों पर छापेमारी के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक और मान होटल चौक पर ईडी व केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी की छापेमारी पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है।


कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को बताया साजिश
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में कोई भी घोटाला नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं के जरिए छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कार्य किया। उन्होंने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेषपूर्ण कदम करार दिया।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अय्यूब खान ने कहा, “ईडी की रेड का मकसद केवल कांग्रेस नेताओं को परेशान करना और पार्टी की छवि को धूमिल करना है। यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल अब भाजपा के राजनीतिक संगठन की तरह किया जा रहा है।
संस्थाओं को निष्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि देश की प्रमुख संस्थाओं को निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, क्योंकि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन संस्थाओं की साख बनी रहनी चाहिए।
प्रदर्शन में ये नेता रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अय्यूब खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, छाया महापौर प्रेमलता साहू, पूर्व सभापति राजेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, अनूप वर्मा, शंकर ठाकुर, अजय गुप्ता, पोषण साहू सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
