वरिष्ठ नागरिकों और शिक्षकों ने किया नवनिर्वाचित पार्षद जितेंद्र ताम्रकार का भव्य स्वागत

दुर्ग: किल्ला मंदिर वार्ड (वार्ड नंबर 07) के नवनिर्वाचित पार्षद जितेंद्र ताम्रकार (बाबू) का वरिष्ठ नागरिक शिक्षक नगर एवं सर्वपल्ली राधाकृष्ण गार्डन के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गार्डन में तुलसी का पौधा भी रोपा गया, जो स्वच्छ पर्यावरण और हरियाली का प्रतीक है।

गार्डन के सौंदर्यीकरण पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान गार्डन में पानी की समस्या और सौंदर्यीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पार्षद जितेंद्र ताम्रकार (बाबू) ने आश्वासन दिया कि वे नगर निगम से गार्डन के सौंदर्यीकरण, बच्चों के खेलने की सुविधाओं में सुधार और पानी की उचित व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने की पहल करेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों ने दी शुभकामनाएं

इस कार्यक्रम में श्री डॉ. निर्वाण तिवारी, नरेंद्र कुमार ताम्रकार, आर.के. शर्मा, राम कुमार पंसारी, मुस्ताक अली, ईश्वरी प्रसाद टिकरिया, राजेंद्र वैष्णव, मंझला ताम्रकार, देवानंद ताम्रकार, सुदर्शन महलवार, दिलीप कसेर, श्री राजेंद्र वैष्णव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित पार्षद को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में वार्ड के विकास की उम्मीद जताई।

कार्यक्रम का संचालन

इस विशेष कार्यक्रम का संचालन रजनीश वैष्णव द्वारा किया गया। समस्त उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया और समाज व वार्ड के विकास को लेकर सकारात्मक पहल करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *