दुर्ग: फाल्गुन माह में होली का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समाज, दुर्ग द्वारा 9 मार्च 2025, रविवार को एक भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में राधाकृष्ण की रासलीला, भजन संध्या, फूलों की होली और सम्मान समारोह जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत
समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संरक्षक रामफल शर्मा, लखनलाल शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भगवान श्री परशुराम और राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

भजनों की मधुर गूंज और फूलों की होली
कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन सम्राट हरगोपाल शर्मा, प्रकाश शर्मा, गिरधर शर्मा और श्याम मित्र मंडल भाटापारा ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। जबलपुर की पुनीत रासलीला मंडली और डांस ग्रुप द्वारा राधाकृष्ण की होली रासलीला प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
छत्तीसगढ़ी फाग गीत और राजस्थानी फाल्गुन गीत की मधुर प्रस्तुति ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। फूलों की होली के दौरान गुलाब, गेंदा, मोगरा और अन्य खुशबूदार फूलों से पूरा कार्यक्रम स्थल महक उठा, जिससे उपस्थित लोग झूमने पर मजबूर हो गए।
समाज के विजयी जनप्रतिनिधियों का सम्मान
कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के उन सदस्यों को सम्मानित किया गया जो नगर निगम, पंचायत, जनपद और नगर पालिका चुनावों में विजयी हुए।
सम्मानित होने वालों में शामिल थे:
- पवन शर्मा (उपाध्यक्ष, दुर्ग जिला पंचायत)
- अश्वनी शर्मा (अध्यक्ष, भाटापारा नगर पालिका परिषद)
- श्याम शर्मा (सभापति, दुर्ग नगर निगम)
- अशोक शर्मा (उपाध्यक्ष, बेमेतरा नगर पंचायत)
- आलोक श्रोती (पार्षद, राजनांदगांव)
इन सभी जनप्रतिनिधियों ने समाज को एकजुट बनाए रखने और भविष्य में समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
निर्माणाधीन परशुराम भवन के लिए समर्थन
अश्वनी शर्मा, श्याम शर्मा और पवन शर्मा ने निर्माणाधीन परशुराम भवन के लिए प्रदेश सरकार से सहायता दिलाने का वादा किया और भविष्य में ऐसे भव्य आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा (बंटी) ने किया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा, वरिष्ठजन उपस्थित रहे और भक्ति व उल्लास के इस अद्भुत संगम का आनंद लिया।
