छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे: रायपुर में ट्रक-कार टक्कर, 5 की मौत, नारायणपुर में ट्रैक्टर पलटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर मंगलवार देर रात ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।

टायर फटने से हुआ हादसा, कार के परखच्चे उड़े

घटना उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने क्रेन की सहायता से शवों को बाहर निकाला

हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG04NQ5063 बताया जा रहा है, जो रायपुर में रजिस्टर्ड है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई जारी है।

नारायणपुर में ट्रैक्टर पलटा, चार की मौत

इधर, नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। बुधवार देर रात पीडीएस का चावल लेकर गांव जा रहा ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

छोटे डोंगर थाना प्रभारी के मुताबिक, दुर्घटना ग्राम मडोनार के पास नाले के पास हुई, जहां ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मृतकों की पहचान की जा रही है।

तेज रफ्तार कार की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 43 वर्षीय युवक मनोज पंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुढ़ापारा के शीतला मंदिर गली के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बढ़ते सड़क हादसों पर सवाल

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार और लापरवाही को उजागर कर रही हैं। सवाल उठता है कि आखिर ऐसे हादसों पर कब लगाम लगेगी? पुलिस ने इन सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *