सट्टा के खिलाफ पुलिस ने चलाई मुहिम, 3 महिलाओं के साथ 7 सटोरिये पकडाए, 23 हजार नगदी सहित सट्टा पट्टी जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में संचालित सट्टा के अवैध कारोबार पर रोक लगाने पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 3 महिला सटोरियों के साथ 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। पंचायत चुनाव में शहर पुलिस की व्यस्तता देख कर पुराने सटोरियों ने अपना कारोबार फैलाना प्रारंभ कर दिया था। जिसकी जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर इस अवैध कारोबार का संचालन करने वाले दर्जन भर से अधिक सटोरियों में से 7 को अपने कब्जे में लिया। इन सटोरियों से 23 हजार 30 रुपये नगदी रकम के साथ लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त की गई है।