सूरजपुर के 6 विकासखंडों में आदिवासी महिलाएं संचालित कर रहीं ट्राइबल मार्ट, एक दुकान सब्बो सामान

छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में रहने वाली महिलाएं सुपर बाजार का संचालन कर रही है। सूरजपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के छ: विकासखण्ड में संचालित किए जा रहे इस सुपर बाजार को सूरजपुर ट्राइबल मार्ट का नाम दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा एक दुकान सब्बो सामान थीम पर प्रारंभ किए गए इस सुपर बाजार में वाजिब मूल्य में आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार की उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं सुपर बाजार से स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों और विभिन्न शासकीय विभागों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे इस सुपर बाजार (ट्राइबल मार्ट) के नवाचार को अनूठी पहल मानते हुए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा पूरे राज्य में ट्राइबल मार्ट संचालित करने के निर्देश दिए गए है। आदिवासी महिलाओं को सुपर बाजार से जुडऩे पर उनमें नया आत्मविश्वास आया है। स्वरोजगार से जुड़कर वे अब अन्य महिलाओं को भी स्वालंबन की प्रेरणा दे रही है। महिला समूहों द्वारा संचालित किए जा रहे 6 ट्रायबल मार्ट से अब तक 72 लाख 39 हजार के सामानों की बिक्री की गई है। माह नवम्बर में शुरू किये गये सूरजपुर ट्रायबल मार्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है। सुपर बाजार को 90 लाख 68 हजार रूपये के सामानों का डिलीवरी आर्डर भी प्राप्त हुआ है।

You cannot copy content of this page