छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें: ED की कार्रवाई, बाल विवाह पर रोक, विस्फोट की जांच और सड़क हादसा

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची ED की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मंगलवार को रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची और एक समन जारी किया। यह कार्रवाई सुकमा-कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय भवन को लेकर की गई। ईडी ने 2018 से 2023 के बीच इस भवन के निर्माण में आई लागत और फंडिंग को लेकर जानकारी मांगी है।

हाईकोर्ट में तीन हाथियों की करंट से मौत का मामला

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत के मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने राज्य सरकार को बिजली तारों की न्यूनतम ऊंचाई से जुड़ा शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

सूरजपुर प्रशासन ने 24 घंटे में तीन बाल विवाह रोके

छत्तीसगढ़ में बाल विवाह के मामले थम नहीं रहे हैं। सूरजपुर जिले में प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर हो रहे बाल विवाह रोके। इस दौरान एक शादी में जब प्रशासन पहुंचा तो दूल्हा बैंड-बाजे और बारातियों के साथ भाग खड़ा हुआ। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर की गई।

बिलासपुर स्कूल विस्फोट की जांच शुरू

बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल में हुए विस्फोट के मामले में प्रशासन हरकत में आया है। इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें चार स्कूलों के प्राचार्य शामिल हैं।

बिलासपुर को मिली नई उप तहसील

बिलासपुर जिले के सकरी तहसील के अंतर्गत सकर्रा में उप तहसील की घोषणा की गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने आदेश जारी कर जल्द ही नायब तहसीलदार की नियुक्ति का आश्वासन दिया है।

सांसद के काफिले से टकराई बाइक, तीन की मौत

कांकेर जिले में भाजपा सांसद के काफिले के वाहन से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोड़गांव के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *