प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत किसानों को मिला आर्थिक संबल

दुर्ग। कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ), दुर्ग में 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 19वीं किस्त के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किए गए। यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में पीएम वेबकास्ट का सीधा प्रसारण किया गया।

कृषि वैज्ञानिकों और किसानों की रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि, दुर्ग श्रीमती पुष्पा राजेन्द्रन, ग्राम कुरूदडीह के प्रगतिशील कृषक एवं जनप्रतिनिधि श्री देवानंद वर्मा सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विजय जैन, कृषि विभाग के अधिकारी और जिले के 89 कृषक बंधु एवं महिला किसान उपस्थित रहे।

कृषि प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की और कृषि क्षेत्र में औद्योगिक तकनीकों को बढ़ावा देने पर जोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को सशक्त बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कृषि में आधुनिक तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे विकसित भारत के संकल्प को मजबूती मिले

वैज्ञानिकों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. ललिता रामटेके, प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. आरती टिकरिहा, सृष्टि तिवारी, सुश्री हर्षना चंद्राकर, तथा कृषि विभाग से श्री मुकेश, श्री रौशन शर्मा और श्रीमती सोनल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *