भाजपा की रीति-नीति और सुशासन से प्रभावित होकर रसमडा व गनियारी के सरपंच भाजपा में हुए शामिल

दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद भाजपा की नीतियों और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन से प्रभावित होकर दुर्ग जिले के रसमडा और गनियारी ग्राम के सरपंच भाजपा में शामिल हो गए। दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने उन्हें भाजपा गमछा पहनाकर विधिवत पार्टी में प्रवेश कराया

डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित हुए जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर रसमडा के सरपंच मोतीम बालकिशन निषाद और गनियारी की सरपंच संतोषी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) के नेतृत्व में लगातार चौमुखी विकास हो रहा है। विभिन्न योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में यह बदलाव अधिक स्पष्ट नजर आ रहा है

उन्होंने कहा कि धान खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है और किसानों को समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जरूरतमंद योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

“मां भारती के वैभव को परम शिखर तक ले जाएगी भाजपा” – सुरेंद्र कौशिक

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति और विचारधारा से हर कोई प्रभावित हो रहा है और इससे जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा, “जब सदस्यता अभियान चला, तब लोगों ने स्वत: ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अब आम जनमानस भाजपा के साथ जुड़कर प्रदेश और देश के विकास में योगदान देना चाहता है।”

उन्होंने भाजपा में शामिल हुए सभी सरपंचों और पंचों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के साथ मिलकर सभी प्रतिनिधि अपने गांवों के विकास को और गति देंगे

भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे शामिल

भाजपा प्रवेश के दौरान कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राम खिलावन यादव (पूर्व सरपंच), राम अधीन पाटकर (अध्यक्ष, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति, रसमडा), प्रीति मिलन शिका, सतरूपा द्वारिका निषाद, लिलौतीन गौंतरिहा निषाद, सीताराम निर्मलकर, ललिता निषाद, कुमुदिनी निषाद, मधु नेताम, संजू निषाद, नरेश साहू, रंजना यादव, कौशल्या साहू, टोमन साहू, रामाधार निषाद, बालकिशन निषाद, बसंत निर्मलकर, शकून बाई ठाकुर, किरण यादव, सरस्वती निर्मलकर और विशाखा साहू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *