महाकुंभ में गंगा स्नान के बहाने पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

प्रयागराज। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए आई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अशोक कुमार (48), निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है, जिसने 18 फरवरी को अपनी पत्नी मीनाक्षी (40) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे शुक्रवार रात बैराना क्षेत्र से पकड़ा।

अवैध संबंध के चलते रची साजिश

पुलिस के मुताबिक, अशोक कुमार का अपनी पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। वह पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था, इसलिए उसने महाकुंभ मेले को हत्या के लिए उपयुक्त मौका समझादिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत अशोक ने मेले में घूमने और गंगा स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए, ताकि पुलिस को गुमराह कर सके।

हत्या के बाद लाश छोड़कर हुआ फरार

डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती के अनुसार, अशोक 20 फरवरी को पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचा और झूंसी के आजाद नगर, केतवाना में किराए का कमरा लिया, लेकिन अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए। अगले दिन महिला का शव बाथरूम में मिला, जबकि अशोक मौके से फरार हो गया।

हत्या के बाद, आरोपी थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और फिर छिप गया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया की जांच की, तो उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया।

परिजनों ने कपड़ों से की पहचान

21 फरवरी को मृतका के भाई प्रवेश कुमार और बेटों अश्विनी व आदर्श ने झूंसी पुलिस से संपर्क किया और कपड़ों और तस्वीरों के आधार पर मीनाक्षी की पहचान की। पूछताछ में पुलिस को दंपति के तनावपूर्ण रिश्ते के बारे में जानकारी मिली।

इसके बाद, झूंसी पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए अशोक का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया

गला रेतकर की हत्या, सबूत नष्ट किए

पूछताछ में अशोक ने हत्या की बात कबूल ली। उसने बताया कि विवाद के दौरान उसने पत्नी का गला चाकू से रेत दिया, फिर खून से सने कपड़े और हथियार मेला क्षेत्र के कूड़ेदान में फेंक दिए और फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, वह पिछले तीन महीनों से इस साजिश की योजना बना रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *