अखिलेश यादव का BJP पर तंज, ट्रंप के $21 मिलियन के दावे परMEA ने जताई चिंता

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के दावों पर सवाल उठाते हुए भाजपा के ‘डबल इंजन’ सरकार को लेकर कटाक्ष किया। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“लोग पूछ रहे हैं कि अमेरिका से मिले ’21 मिलियन डॉलर’ भी भाजपा के ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर के दावे में शामिल हैं?”

ट्रंप का भारत पर हमला जारी, MEA ने जताई चिंता

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार चौथे दिन भारत पर हमला बोला। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी एजेंसी USAID ने भारत को 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा,
“हम अपने दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं ताकि वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। और हमें क्या मिल रहा है? मैं भी अमेरिका में वोटिंग टर्नआउट बढ़ाना चाहता हूं।”

विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, जांच जारी

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रंप के इन आरोपों को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा इस प्रकार की फंडिंग और गतिविधियों को उजागर करना “गंभीर चिंता” का विषय है और संबंधित विभाग इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं।

विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला

ट्रंप के बयानों पर कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार को घेरा। पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी की अमेरिका नीति और चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
“ट्रंप ने कहा कि वे भारत पर ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ लगाएंगे, लेकिन मोदी जी सिर्फ मुस्कुराते रहे। ट्रंप ने BRICS खत्म करने की बात कही, मोदी जी तब भी चुप रहे। अमेरिका में अडानी और एलन मस्क ने F-35 फाइटर जेट्स को कबाड़ बताया, लेकिन अब वही भारत पर थोपा जा रहा है और मोदी जी तब भी मुस्कुराते रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *