रायपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, दो फोटोग्राफरों की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तड़के 3 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान संदीप राय (28) पश्चिम बंगाल निवासी और दीपक साहू (कोरबा निवासी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों फोटोग्राफर थे और रायपुर के शंकर नगर में किराए पर रहते थे

नशे और ओवरस्पीडिंग से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक नशे में थे, जिससे कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। ओवरस्पीडिंग के कारण गाड़ी पूरी तरह अनबैलेंस हो गई और यह हादसा हो गया।