जेसीआई के इंटरीग्रिटी डे में बच्चों की दी गई इमानदारी व एकता की सींख, हुई प्रतियोगिता

कहते हैं, आनेस्टी इस द बेस्ट पालिसी। इसी कहावत को चरितार्थ करने जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा इंटिग्रिटी डे का आयोजन किया गया। भिलाई के वैशाली नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को ईमानदारी, एकता व निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए ईमानदारी व एकता शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रजनीश जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्गों में रखी गई थी तथा इसकी पूरी जिम्मेदारी जेसीरेट विंग द्वारा बखूबी निभाई गई। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती एस.एस. बघेल ने बताया कि शाला के प्रांगण में जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आनेस्टी शॉप भी खोली गई। जिसमें एक से दस रुपये के ढेरों समान रखे गए थे, लेकिन कोई दुकानदार नही था। बच्चों को अपने मन से कैश बॉक्स में पैसे डालकर अपनी पसंद की चीज़ लेना था। यानी उन्हें केवल शपथ ही नही लेना है, बल्कि इस दुकान में खरीदारी के माध्यम से ईमानदार बने रहने की भी प्रेरणा लेनी है। संस्था के अध्यक्ष विवेक मालवी शाह द्वारा बच्चों को नैतिकता व एकता की शपथ दिलाई गई।

चित्रकला प्रतियोगिता की जज पूर्व महिला अध्यक्ष निधी विनोद जैन थी। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शैलू दलाई, द्वितीय स्थान हर्षदा खरलकर तथा तीसरा स्थान पर लक्ष्मी चौहान ने हसिल किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान संध्या चौहान व दूसरे स्थान पर साजिया खातून रहीं। इस अवसर पर जेसीआई दुर्ग-भिलाई से पूर्व-अध्यक्ष राजेश सांखला, प्रशांत गोलछा, नितिन अग्रवाल के साथ अन्य वरिष्ठ सदस्य अनिल बल्लेवार, रजनीश जायसवाल, नीतेश केडिया, आशीष तुरखिया, सुनील अग्रवाल, प्रभजोत सैनी, मालवी शाह, नीतू गर्ग, कमल सैनी, मीनल जैन, पायल ताम्रकार आदि उपस्थित थे। कार्यकम का समापन संस्था के सचिव शरद गर्ग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

You cannot copy content of this page