छत्रपति संभाजी महाराज पर विकिपीडिया के आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का आदेश, महाराष्ट्र साइबर की सख्त कार्रवाई

सरकार की आपत्ति के बाद विकिमीडिया फाउंडेशन को भेजा गया नोटिस

महाराष्ट्र साइबर ने अमेरिका स्थित विकिमीडिया फाउंडेशन को छत्रपति संभाजी महाराज पर विकिपीडिया पेज में मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब कई संगठनों ने विकिपीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर प्रकाशित कथित अपमानजनक और भ्रामक सामग्री की शिकायत दर्ज कराई

“छत्रपति संभाजी महाराज का गलत चित्रण बर्दाश्त नहीं” – देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र साइबर को निर्देश दिया था कि वह विकिपीडिया से इस सामग्री को हटाने के लिए संपर्क करे। उन्होंने कहा कि “सरकार ऐतिहासिक तथ्यों के गलत चित्रण को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर सही जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।”

आईटी एक्ट और बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई

महाराष्ट्र साइबर ने विकिपीडिया को आईटी एक्ट 2000 की धारा 79(3)(b) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 168 के तहत नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया कि विकिपीडिया पर डाली गई जानकारी भ्रामक, बिना प्रमाण के और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली हो सकती है

‘छावा’ फिल्म के चलते बढ़ी संवेदनशीलता

संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिससे यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया है। सरकार ने विकिमीडिया फाउंडेशन से भविष्य में ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की भी मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *