छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग कल, 46.83 लाख मतदाता करेंगे मतदान

43 विकासखंडों में होगा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Election) के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार, 20 फरवरी को होगी। इस चरण में राज्य के 43 विकासखंडों में 9,738 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

राज्य चुनाव आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, और बैलेट पेपर (मतपत्र) के जरिए मतदान कराया जाएगा

कितने पदों पर होगा चुनाव?

इस चरण में विभिन्न पदों के लिए वोटिंग होगी:

  • पंच पद – 26,988 सीटें
  • सरपंच पद – 3,774 सीटें
  • जनपद सदस्य – 899 सीटें
  • जिला पंचायत सदस्य – 138 सीटें

चुनाव में कुल 65,716 पंच प्रत्याशी, 15,217 सरपंच प्रत्याशी, 3,885 जनपद सदस्य और 699 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार मैदान में हैं

किन इलाकों में होगी वोटिंग?

इस चरण में बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, दुर्ग, बस्तर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर समेत 43 विकासखंडों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

मतदान का समय और सुरक्षा व्यवस्था

बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगीपुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है

अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 23 फरवरी को कराया जाएगा