चौकीदार ने ही कर दिया ईई की बोलेरों पर हाथ साफ, 4 गिरफ्तार, सभी गए जेल

पीडब्लूडी विभाग में कार्यरत ईई की बोलेरों वाहन को उनके ही चौकीदार द्वारा चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस आरोपी चौकीदार के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से चोरी की गई बोलेरो को बरामद कर लिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला सिविल लाइन में निवासी कार्यपालन अभियंता विजय कोर्राम की शासकीय वाहन बोलेरो से संबंधित है। इस बोलेरो वाहन क्र. सीजी 02-एयू-0256 को उन्हीं के तौकीदार परमेश्वर यादव द्वारा चुरा लिया गया था। 1 फरवरी की रात हुई इस चोरी की शिकायत उप अभियंता गगन जैन द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई थी।इसी दौरान वाहन के महासमुंद बस स्टैंड के पास होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस दल ने मौके से जाकर वाहन को अपने कब्जें में ले लिया तथा चोरी के आरोप में परमेश्वर यादव (20 वर्ष) के साथ राजेश यादव (23 वर्ष), विरांची विमल (30 वर्ष) तथा सुमित सिंह (21 वर्ष) को अपनी गिरफ्त में लिया। आरोपियों को खिलाफ दफा 381 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page