पामगढ़ नगर पंचायत चुनाव: गौरी छोटू जांगड़े ने भारी मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

जांजगीर-चांपा: नगर पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष पद के चुनाव में गौरी छोटू जांगड़े ने भारी मतों से जीत दर्ज की। किसी भी अन्य प्रत्याशी ने उनके करीब तक पहुंचने में सफलता नहीं पाई। गौरी जांगड़े को कुल 2595 वोट मिले, जो कि कुल 4440 पड़े मतों का बड़ा हिस्सा है

प्रत्याशियों का प्रदर्शन

  • गौरी छोटू जांगड़े (निर्दलीय) – 2595 वोट
  • प्रियंका अमर टंडन (भाजपा) – 1093 वोट
  • शकुंतला खरे (कांग्रेस) – 329 वोट
  • शुक्र कुमारी खूंटे (भाजपा बागी) – 640 वोट

गौरी जांगड़े की जीत इतनी विशाल रही कि कोई भी प्रत्याशी उनके आस-पास नहीं पहुंच सका। भाजपा प्रत्याशी प्रियंका अमर टंडन को 1093 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खरे को मात्र 329 वोट मिले। भाजपा की बागी उम्मीदवार शुक्र कुमारी खूंटे को भी 640 वोट से संतोष करना पड़ा।

नगर पंचायत चुनाव में गौरी जांगड़े की ऐतिहासिक बढ़त

गौरी जांगड़े की यह जीत क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता को दर्शाती है। यह जीत स्थानीय राजनीति में एक नया समीकरण स्थापित कर सकती है