रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बीजेपी उम्मीदवार मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति दुबे को 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली, जबकि कांग्रेस को करारा झटका लगा है।
बीजेपी को भारी बहुमत
रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 60 वार्डों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस केवल 7 वार्डों पर सिमट गई। वहीं, 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है। इस जीत से रायपुर नगर निगम पर बीजेपी का पूरी तरह कब्जा हो गया है।

मीनल चौबे की ऐतिहासिक बढ़त
बीजेपी की मीनल चौबे को कुल 3,15,835 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1,62,545 वोट ही मिले। इस तरह मीनल चौबे 1,53,290 वोटों के बड़े अंतर से विजयी रहीं। यह रायपुर नगर निगम के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत में से एक है।
पूर्व महापौर एजाज ढेबर को हार का सामना
इस चुनाव में रायपुर के पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर को भी करारी हार का सामना करना पड़ा। वे पार्षद पद का चुनाव 1,529 वोटों से हार गए। हालांकि, उनकी पत्नी ने अपने वार्ड में जीत हासिल की है।
बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है।
