दुर्ग(छत्तीसगढ़)। शराब भट्ठी के सामने फुटपाथ पर चखना की दुकान लगाएजाने के विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हो गई। इस वारदात में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित शराब भट्ठी के पास शक्रवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे घुटित हुई है। यहां रामस्नेही वैष्णव का विवाद फुटपाथ पर चखना दुकान लगाए जाने को लेकर विनय बघेल के साथ हो गया था। विवाद के चलते विनय ने अपने साथियों के साथ रामस्नेही पर हमला कर दिया। चाकू, बैस बाल के डंडे और राड़ से किए दए हमले से रामस्नेही गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी विनय बघेल के साथ उसके साथियों के खिलाफ दफा 147, 148, 149, 307 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।