छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया। यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत CRPF कैंप के पास हुई, जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।

IED पर पैर पड़ते ही हुआ धमाका

दंतेवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के अनुसार, CRPF की 231वीं बटालियन के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। जब टीम वापस लौट रही थी, तभी हेड कांस्टेबल एम.एन. शुक्ला का पैर एक प्रेशर-एक्टिवेटेड IED पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया और वह घायल हो गए।

रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

घायल जवान को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया।

बस्तर में लगातार बढ़ रहे IED हमले

नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों और कच्ची सड़कों पर IED विस्फोटक बिछाते रहते हैं। बस्तर संभाग के सात जिलों (जिसमें दंतेवाड़ा और सुकमा भी शामिल हैं) में यह हमले लगातार जारी हैं।

  • 4 फरवरी: बीजापुर में IED ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल
  • 17 जनवरी: नारायणपुर में BSF के दो जवान घायल
  • 16 जनवरी: बीजापुर में CoBRA बटालियन के दो कमांडो घायल
  • 12 जनवरी: सुकमा में 10 साल की बच्ची घायल, बीजापुर में दो पुलिसकर्मी घायल

लगातार हो रहे इन IED हमलों से सुरक्षा बलों की चुनौतियां बढ़ गई हैं और नक्सल प्रभावित इलाकों में खतरा बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *