पिता के साथ ही शराब पीने के बाद घर में बच्चीं के साथ बुरी नीयत से बद्जुबानी करने का मामला सामने आया है। बद्जुबानी का विरोध करने पर पहले तो पिता की पिटाई कर दी। जिसके बाद बीच बचाव करने पहुंची पत्नी की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला का है। 29 जनवरी की रात आरोपी सुरेन्द्र सुखाले उर्फ गोलू, नितेश उर्फ नीतू जैन तथा बाबी सामेल पीडि़त पिता के साथ शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद चारों पीडि़त के घर पहुंचे। जहां मौजूद उसकी 11 वर्ष की बच्चीं के साथ सुरेन्द्र ने बुरी नियत से बद्जुबानी कर दी। जिसका विरोध किए जाने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर पिता की पिटाई करना प्रारंभ कर दी।
मारपीट की इस घटना के दौरान ही पीडि़त की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने पति को बचाने के प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। पत्नी किसी प्रकार से बच कर मौके से भागी और पुलिस थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए थे। गंभीर रुप से घायल पिता को उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा अस्पताल में दाखिल कराया गया। जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी किए जाने पर एक आरोपी सुरेन्द्र सुलाखे (22 वर्ष) पुलिस के हत्थें चढ़ गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि तीनों ही आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश है।