छत्तीसगढ़: रेलवे ने 8 लोकल ट्रेनों को किया रद्द

बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के कारण रेलवे ने 2 से 5 फरवरी 2025 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया है। इसके चलते बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस फैसले से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची:

2 फरवरी 2025

  1. 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
  2. 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  3. 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर
  4. 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर

4 फरवरी 2025
5. 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
6. 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर

5 फरवरी 2025
7. 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर
8. 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर

यात्रियों को सलाह:

रेलवे ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की जांच करें और वैकल्पिक परिवहन का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *