रायगढ़। रायगढ़ जिले के टिपाखोल डैम में डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे जॉय लकड़ा के डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 25 वर्षीय जॉय लकड़ा, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, अपने दो दोस्तों के साथ डैम घूमने आया था। नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन सक्रिय हो गए हैं।
जॉय लकड़ा की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस, जिंदल प्लांट के डॉग स्क्वायड, गार्ड्स और गोताखोरों की टीम शामिल है। देर रात तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन अभी तक जॉय का कोई पता नहीं चल पाया है।
डैम पर मौजूद अन्य युवकों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिंदल प्लांट की टीम भी सर्च लाइट और अन्य उपकरणों के साथ सर्चिंग में जुटी हुई है।
जिला प्रशासन ने गोताखोरों की अतिरिक्त टीम को भी मौके पर बुलाया है, जो देर रात तक जॉय की तलाश में लगी हुई थी।