रायपुर। राजिम कुंभ कल्प मेले की तैयारियों को लेकर आज रायपुर कमिश्नर ने राजिम में केंद्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना और हर पहलू पर उचित योजना बनाना था।
बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर गहन चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे।
कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए और कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को समय रहते अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।