दुर्ग-भिलाई में प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं। शनिवार को भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में एक और हादसा हुआ, जिसमें एक महिला सफाई कर्मी चायती बाई के हाथ में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया। यह भिलाई शहर में चीनी मांझे के कारण हुआ तीसरा हादसा है।
गौरतलब है कि राज्य में चीनी मांझे पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद दुर्ग-भिलाई में गुप तरीके से इसकी बिक्री जारी है। प्रशासन इस पर रोक लगाने में असफल रहा है, जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।
इलाज के दौरान चायती बाई ने बताया कि वह सुबह सफाई का काम कर रही थीं। कचरा उठाते समय अचानक कहीं से एक पतंग कटकर उनके पास आ गिरी, जिसमें चीनी मांझा था। जब वह मांझा निकालने लगीं, तभी एक बाइक सवार वहां से गुजरा और मांझा उसमें फंस गया, जिससे खिंचाव के कारण उनके हाथ में गहरी कट लगी। बाद में अन्य सफाई कर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
भिलाई में यह चीनी मांझे से जुड़ा दूसरा हादसा एक हफ्ते में हुआ है। चार दिन पहले फरीदनगर निवासी फिरोज खान की बाइक चलाते समय चेहरे पर पतंग के मांझे से कट लग गई थी। इसी तरह, लगभग 21 दिन पहले हाउसिंग बोर्ड कोहका निवासी रमेश्वर बेले की गला चीनी मांझे से कट गया था।