भिलाई तीन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में RTO उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23) की जान चली गई। सौम्या को एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुरानी भिलाई पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जिम जाते समय हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, सौम्या हर रोज अपनी मां के साथ जिम जाती थीं। घटना के दिन उनकी मां ने जिम जाने से मना कर दिया था, इसलिए सौम्या अकेली ही जिम के लिए निकल पड़ीं। सुबह 5:30 बजे जब वह सर्विस लेन से होते हुए जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और फरार हो गया।
मौके पर ही तोड़ा दम
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद सौम्या के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक के टायर के निशान जुटाए हैं और मामले की जांच कर रही है। सौम्या के परिजनों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।