प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई से जुड़े मामले में आठ स्थानों पर छापेमारी की। ग्वालियर में पंजीयन विभाग के पूर्व सब रजिस्ट्रार और वकील केके अरोरा से जुड़े चार स्थानों पर तलाशी ली गई, वहीं भोपाल में डॉ. श्याम अग्रवाल के नवोदय कैंसर अस्पताल और उनके आवास पर भी जांच की गई। यह मनी लांड्रिंग के संदेह में की गई छापेमारी थी, और तलाशी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
ईडी के सूत्रों के अनुसार, उन्हें संदेह है कि सौरभ शर्मा की अवैध कमाई का उपयोग इन कारोबारों से जुड़ा हो सकता है। छापेमारी में बड़ी संख्या में निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इससे पहले भी सौरभ शर्मा के करीबियों के यहां आठ स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है।
केके अरोरा और विनय हासवानी के बारे में जानकारी मिली है कि दोनों बिजनेस पार्टनर थे और इनसे जुड़े कई मामलों की जांच की जा रही है। विनय हासवानी के फार्म हाउस से 52 किलो सोना और रुपए से भरी इनोवा कार मिली थी।
ईडी की टीम ने जिन स्थानों पर छापेमारी की, उनमें से एक स्थान पर विनय हासवानी के घर पर उनकी मां मिलीं, जिन्होंने बताया कि विनय तीन वर्षों से भोपाल में रह रहे हैं।