बिलासपुर दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन चुनावों की पूरी तैयारी कर ली है और आरक्षण का काम भी पूरा हो चुका है। अब आगे का काम राज्य निर्वाचन आयोग को करना है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार की इच्छा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाएं, जिसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है। यह बयान आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। इसी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले 6 जनवरी को आयोग ने प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2.11 करोड़ बताई थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने इस सूची की जानकारी राजनीतिक दलों के साथ साझा की थी। अब सभी की निगाहें 18 जनवरी को संभावित चुनाव तारीखों के ऐलान पर टिकी हैं।